Bihar Police 21391 constables has become quite long. बिहार पुलिस 21391 कांस्टेबल की भर्ती काफी लंबी हो गई है।

 Bihar Police 21391 constables has become quite long.

बिहार पुलिस 21391 कांस्टेबल की भर्ती काफी लंबी हो गई है।

The wait for the reinstatement of 21391 constables in Bihar Police has become quite long.
बिहार पुलिस में 21391 सिपाहियों की बहाली का इंतजार काफी लंबा हो गया है।

बिहार पुलिस की बहाली में पेपर लिक ममले के जांच कर रही है। इतने बड़े संख्या में सिपाही बहाली को लेकर केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) में पिछले साल ही 20 जून 2023 से आवेदन लिए जाने का प्रक्रिया शुरू की थी . लेकिन 1 अक्टूबर 2023 को हुई लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद पर्षद ने परीक्षा को रद्द करते हुए नए सिरे से तिथि व समय घोषित करने की बात कही थी इस घोषणा में पांच महीने बाद भी परीक्षाओं के नई तिथि घोषित नहीं की जा सकती है .इसके चलते आवेदन कर चुके करीब 18 लाख अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में है .

Bihar police constable


जांच की जांच में झुलसा पर्षद

जरा अल सिपाही भर्ती बहाली के प्रश्न पत्र लेख मामले की जांच बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) कर रही है इस जांच की आंच में केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती कार्यालय भी झुलस रहा है . जांच के 2 महीने बाद भी परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी एसके सिंघल को हटा दिया गया .उनके जगह होमगार्ड व अग्निशमन सेवाएं की डीजी शोभा अहोतकर को अध्यक्ष के जिम्मेदारी सौंप गई , लेकिन उनका कार्यकाल भी लगभग ढाई महीने का रहामार्च 2024 में सीआईडी के एडीजी रहे जितेंद्र कुमार को पुर्णकालिक अध्यक्ष बना दिया गया .तीन अध्यक्ष बदले जाने के बाद भी परीक्षा की नई तिथि पर निर्णय नहीं हो सका ।

68 केस , 150 से अधिक की गिरफ्तारी , परिणाम नहीं

पेपर लिक खुलासा होने के बाद 21 जिलों में इससे संबंधित 67 के दर्ज हुए हैं , जिनमें डेढ़ सौ से अधिक की गिरफ्तारी भी हुई ,इसके बाद  इओयू (EOU) अपने मामले को टेक ओवर करते हुए समेकित जांच के लिए अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की । 
इस fIR (एफआइआर) के आधार पर बिहार के विभिन्न जिलों सहित दूसरे राज्यों में भी छापेमारी हुई . पिछले महीने इओयू की एक टीम ने केंद्रीय चयन पर्षद के कार्यालयों में भी जांच की थी ।
इसक बाबजूद एजेंसी अब तक किसी अंतिम नतीजे तक नही पहुंच सकी है. इओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान खुद की इसकी मॉनीटिरिंग कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ