चार स्पिनरों के साथ उतर सकता है भारत char spinneron Ke sath utar sakta hai Bharat

 रोहित शर्मा और चार स्पिनरों के साथ उतर सकता है भारत
रजत पाटीदार विशाखापट्टनम में कर सकते हैं पदार्पण जडेजा राहुल की चोट ने बढ़ाई चयन की दुविधा
सोर्स,दैनिक जागरण : - 
                           रविंद्र जडेजा और केएल राहुल को अचानक लगे चोटों से भारतीय टीम के सामने चयन की दुविधा पैदा हो गई है जिससे इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट में मिली हार के बाद सीरीज में वापसी करनी है ।
जडेजा और राहुल ने हैदराबाद टेस्ट में पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया था । जडेजा को हैमस्ट्रिंग के चोट लगी है , जबकि राहुल को देने जंग की मांसपेशी में दर्द है ।
 मामी के मस्त जवानी : - इसे भी पढ़े . . .
ऑल राउंडर जडेजा की कमी पूरी कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल है और राहुल सितंबर में सर्जरी के बाद वापसी से वनडे और टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजीकी धुरी रहे हैं, विराट कोहली निजी करना से पहले दो टेस्ट से वैसे भी बाहर है लिहाजा शुक्रवार से विशाखापट्टनम में शुरू हो रहा है दूसरे टेस्ट में भारत के सामने कई चुनौतियां होंगी ।
चयनकर्ताओं ने सरफराज खान सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है,रजत पाटीदार हैदराबाद में भारत के 15 सदस्य टीम में थे ।
वह मध्यक्रम में राहुल की जगह ले सकते हैं जबकि जडेजा की जगह कुलदीप यादव को उतारा जा सकता है भारतीय टीम चार स्पिनर और एक तेज गेंदबाज के साथ भी उतर सकती है ।
जैसे इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में किया था ऐसे में मोहम्मद सिराज पर कुलदीप को तरजीह मिलेगी ताकि सरफराज या वाशिंगटन को मध्यक्रम में उतर जा सके ।जडेजा की ही इतना सौरभ बाएं हाथ से स्पिनर है और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शतक भी लगा चुके हैं ।
हैदराबाद के एसीए वीडीसीए स्टेडियम पर अब तक दो टेस्ट खेल गया हैऔर पिच बल्लेबाजों की मददगार रहती है भारत ने 2019 में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 500 दौरान बनाए थे रोहित ने आरंभिक बल्लेबाज के तौर पर पहली पारी में 176 रन जोड़े थे ।
चार्ज टेस्ट में अपने करियर में प्रतिभा का लोहा मनवा चुके आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर भी चयन के दावेदार हैं उन्होंने पांच पारियों में नवाद 85 और 95 रन बनाए हैं , और दो विकेट भी लिए है। पूर्व चयनकर्ता शरणदीप सिंह ने कहा कि हरफनमौला उपयोगी होता है।
#क्रिकेट न्यूज़ #cricket News ₹trendin

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ