ग़ाज़ा: ज़रूरतमन्दों तक सहायता पहुँचाने के एक-चौथाई अनुरोधों को ही मिली अनुमति

ग़ाज़ा में व्यापक स्तर पर निरंतर भीषण बमबारी

7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल हमास के आतंकी हम लोग के बाद गंज में इजरायली द्वारा शुरू की गई सनी कार्रवाई को 102 दिन हो चुके हैं और लाखों लोगों को विकट हालात से जुड़ना पड़ रहा है

मानवीय सहायता मामलों में समन्वय के लिए युएन कार्यालय ( OCHA ) के अनुसार जनवरी के पहले दो हफ्तों में वादी ग़ाज़ा के परे उतरे इलाकों में भोजन दवा जल और अन्य जीवन रक्षक आपूर्ति को लोगों तक पहुंचाने के लिए 29 बार को शीशे की गई मगर सात बार यानी 24 फीसदी योजनाओं को ही पूरा किया जा सका ।

यू एन मानवीय सहायताकर्मी ओल्गा चेरेवको ने इन चिंताओं को दोहराते हुए कहा कि दक्षिणी ग़ाज़ा में भी विस्थापित लोगों के लिए कठिन हालात है । HilltopaAD

gaza Onelick AD
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक वीडियो में कहा की कुछ लोगों को बड़े दिनों से खाने के लिए नहीं मिल पाया है । 

रोमांटिक फिल्में के लिए यहां क्लिक करें ...

बच्चों को पास सर्दियों के कपड़े नहीं है चिकित्सा देखभाल भी नहीं है अवश्कताओं का स्तर विशाल है , युएन एजेंसी का कहना है कि इसराइल ने ईंधन और दवाई समेत मानवीय सहायता के जिन अनुरोधों को अस्वीकार किया है, उनमें अधिकांश वादि ग़ाज़ा के उतरी इलाके के लिए थे ।

बताया गया है कि जल साफ सफाई और स्वच्छता के अभाव के कारण स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए जोखिम पनप रहे हैं , और दावों की कीलत से छ: आंशिक रूप से संचालित अस्पतालों में कामकाज का असर पड़ रहा है ।

ग़ाज़ा पट्टी के अधिकांश इलाकों में इसराइल सैन्य बलों द्वारा हवाई भूमि और समुद्री मार्ग से बमबारी और जमीनी कार्रवाई की जा रही है,जबकि फिलिस्तीन हथियारबन गुटों द्वारा इजराइल में रॉकेट दागे जाना जारी है । Exo Click AD

इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठनने बताया कि दक्षिणी शहर खान युनिस में स्थित नासिर मेडिकल परिसर में बड़ी संख्या में घायलों का लाया जा रहा है ।

       <<<<<  न्यू हनुमान मूवी 2024 देखने के लिए  क्लिक करें  >>>>>

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ